
Railway General Ticket Booking: जनरल टिकट लेकर रेलवे ट्रेन में भारी संख्या में लोग सफर करते हैं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इतनी जल्दी बाजी होती है कि लोग Railway General Ticket Booking रेलवे जनरल टिकट नहीं ले पाते हैं अगर जनरल टिकट लेना भी चाहे तो उसके लिए लंबी कतार में लगे पड़ती है और यह भी एक बड़ी चुनौती है और बहुत सारे लोग लाइन में लगा पसंद नहीं करते हैं मगर इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आ गया है
अब आप खुद से अपने मोबाइल से Railway General Ticket काट के ट्रेन में सफर कर सकते हैं इसीलिए इस आर्टिकल को आप पूरा पड़े और आप बिना दिक्कत के अपने मोबाइल से Railway General Ticket काट के ट्रेन में बिंदास होकर जनरल डब्बे में सफल करें
Railway General Ticket: अब रेलवे यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है वह अब चाहे तो अनरक्षित रेलवे टिकट या फिर प्लेटफार्म टिकट के लिए अपने मोबाइल फोन के जरिए टिकट ले सकते हैं जी हां आपने सही पढ़ा | अक्सर हमें जब कहीं जानना होता है तो टिकट लेने का मन तो होता है मगर लाइन में नहीं लगना चाहते हैं इसी वजह से कई बार ऐसा होता है कि प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग के दौरान एक डर सा बना होता है इसीलिए अब बिना झंझट के Railway General Ticket काट सकते हैं इतना ही नहीं आप इसे प्लेटफार्म टिकट जो की ₹10 का होता है आप इस मोबाइल एप्लीकेशन से बुक कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024 Live| बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह टिकट पूर्णता माननीय है इसीलिए आप बिना टेंशन के इस टिकट को बुक करके ट्रेन में सफर कर सकते हैं या प्लेटफार्म टिकट ले सकते हैं बस आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आप इसे डाउनलोड करके अपने मोबाइल में टिकट बुक कर सकते हैं
Railway General Ticket Booking के लिए पेमेंट मेथड
Railway General Ticket Booking: बुक करने के लिए आपको UTS एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा इस एप्लीकेशन में सारी सुविधाएं दी गई है जैसे कि आप चाहे तो इस एप्लीकेशन अरे वॉलेट में पैसे ऐड करके रख सकते हैं या टिकट काटने के दौरान आप नेट बैंकिंग UPI जैसी सुविधाओं का USE करके आप टिकट बुक कर सकते हैं टिकट बुक करने से पहले आपके सामने में दो विकल्प दिखाई देगा 1. पेपर लेस 2. पेपर आप चाहे तो दूसरे ऑप्शन के साथ जा सकते हैं अगर आप आर वॉलेट का USE करके पेमेंट करते हैं तो इस पर आपको 3% बोनस भी मिलेगा हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप टिकट बुक कर सकते हैं
UTS App: टिकट कैसे बुक करें?
स्टेप1: सबसे पहले मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ओपन करें इसके बाद सर्च बार में UTS एप्लीकेशन को सर्च करें और इंस्टॉल कर ले
स्टेप 2: फिर आप साइन इन बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन form fill up करें जैसे मोबाइल नंबर अपना नाम पासवर्ड जनरल डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद I Accept the UTS टिक लगाकर REGISTER करें

स्टेप 3:अगर आप चाहे तो अपने आर वॉलेट को यूपीआई या नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए रिचार्ज करके आर वॉलेट में पैसे रख सकते हैं UTS एप को उपयोगकर्ताओं को R wallet Use करने पर स्वचालित रूप से 3% बोनस भी मिलता है
स्टेप 4: Railway General Ticket Booking शुरू करने से पहले पेपर लेस या पेपर विकल्पों में से किसी एक को चयन करना ना भूले

स्टेप 5: Depart from’ और ‘going to’ भरेंयानी आपको कहां से कहां तक जाना है उसकी जानकारी देंउसके बाद
स्टेप 6:आगे बढ़ने पर आपको ‘Get fare’ विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Totel Fare अमाउंट दिखाई देगा और नीचे में Book Ticket ऑप्शन दिखाई देगा इसके बाद

स्टेप 7: Book Ticket ऑप्शनपर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन दिखाई देगा पहले RECHARGE RWALLET दूसरा OTHER PAYMENTदोनों ऑप्शन में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट मेथड ऑप्शन आपके सामने दिखाई देगा

स्टेप 8: इसके बाद आप चाहे तो सो टिकट ऑप्शन पर क्लिक करके अपना टिकट देख सकते हैं और आप चाहे तोटिकट के प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं जो स्रोत या सामान्य बुकिंग काउंटर पर UTS ऐप में एक नोटिस में प्राप्त की गई है.
पेपरलेस टिकट पर यात्रा रद्द करने की अनुमति नहीं है इस टिकट फीचर्स के साथ उपयोगकर्ता अपना टिकट अगर चेकिंग के दौरान TTE (यानी यात्रा टिकट परीक्षक) को टिकट आप दिखा सकते हैं प्रस्तुत कर सकते हैं