
Realme p1 5g और रियलमी P1 प्रो 5G भारतीय बाजार में कुछ ही दिनों के बाद यह नया डिवाइस को लॉन्च करने वाले हैं रियलमी कंपनी भारत में P सीरीज को लेकर आया है जिसमें दो मॉडल लांच होगी realme p1 5g और realme p1 pro यह दोनों फोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ लांच होगी realme p1 5g launch date in india 15 अप्रैल 12pm पर यह फोन भारत में लांच होने वाली है
इतना ही नहीं लॉन्च से पहले कंपनी realme P1 5G के अर्ली बर्ड सेल ऑफर का भी ऐलान किया है और 15 अप्रैल को रियलमी P1 5G फोन के साथ-साथ Realme Ped 2 Wi-Fi को भी लॉन्च करने वाले हैं साथ ही साथ रियलमी Buds 110 ब्लूटूथ हेड फोन को भी लॉन्च कर रही है अब जान लेते हैं फोन के कीमत के बारे में और ऑफर डिटेल
Realme p1 5g अर्ली बर्ड सेल ऑफर
Realme p1 5g अर्ली बर्ड सेल ऑफर 15 अप्रैल से सेल शाम 6:00 बजे से रात 8:00 तक सेल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं यानी जिस दिन फोन लांच होगी उसे दिन अगर फोन खरीदना है तो फ्लिपकार्ट और realme.com दोनों ही प्लेटफार्म के माध्यम से फोन को खरीद सकते हैं अर्ली बेड सेल ऑफर के तहत कस्टमर को ₹2000 का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा आप इस कूपन कोड डिस्काउंट का इस्तेमाल आप रियलमी P1 5G के सभी वेरिएंट पर लागू होगा मगर कंपनी की ओर से अभी तक रियलमी P1 प्रो 5G को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
Realme p1 5g price in india
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार Realme p1 5g price ₹15000 से कम रखा गया है और Realme p1 प्रो 5G का price ₹20000 से कम रखा गया है अब देखना होगा 15 अप्रैल को इस फोन की कीमत कितनी बताई जाती है अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो सबसे बड़ा प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट या आप रियलमी के वेबसाइट पर जाकर इस फोन को Buy now कर सकते हैं
Read More: Pushpa 2 Release Date Movie 2024
Realme p1 pro 5g details
इस फोन में कुल मिलाकर फीचर्स की बात करें तो सारी फीचर्स इस फोन में ऐड किया हुआ है इस फोन की डिस्प्ले 6.67-inch FHD+ AMOLED display और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है Realme p1 5g और Realme p1 pro 5g मैं 5000 mah बैटरी देखने के लिए मिलती है और चार्जिंग 45w चार्जर सपोर्ट दिया हुआ है और इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर काम करेगी हालां कि इसके अलावा कंपनी रेनवाटर टच फीचर्स भी दिया हुआ है
Read More: Sapna New Dance Video 2024, बिहार के मुजफ्फरपुर में सपना चौधरी का जलवा, हुआ वायरल वीडियो
साथ ही साथ इस फोन में पीक ब्राइटनेस 2000 Nits दिया हुआ है साथ ही साथ इस फोन में आ IP54 रेटिंग के साथ आएगा और इसमें ट्रिपल रियल कैमरा सेट अप मिलेगा जो डिवाइस में इस बात की पुष्टि होनी है
Realme p1 pro 5g specifications

| Realme p1 5g | details |
| Launched in India | 15 अप्रैल 2024 |
| Brand | Realme |
| Screen size (inches) | 6.67 inches |
| Battery capacity | 5000mAh |
| Refresh Rate | 120 Hz |
| Colours | पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड |
| Processor | MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर |
Realme p1 pro 5g फोन दो वेरिएंट कलर पैरट ब्लू और फीनिक्स रेड रंग देखने के लिए मिलेगा रियलमी P सीरीज रियलमी का या पहले सीरीज है और इस फोन में दाएं और वॉल्यूम रॉकर्स पावर बटन दिया हुआ है इस फोन में सेल्फी लेने के लिए केंद्रित फ्रंट में पंच-होल कटआउट देखने को मिलेगा
फोन के लुक चारों और ध्यान देने योग्य बनाया गया है पीछे के तरफ ट्रिपल कैमरा और एक एलइडी फ्लैश लाइट के लिए एक बड़ा सा गोलाकार मॉड्यूल देखने के लिए मिलता है