Business idea 2024: अभी फिलहाल मैं अगर आप बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से एक योजना चला रही है आप अपने गांव में यह शहर में किराना स्टोर खोल कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत आपको सामान खरीदने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। सरकार की ओर से आपको समान प्रोवाइड किए जाएंगे। सरकार की इस Business idea 2024 के बारे में जानेगे पूरी बातें बने रहिए इस आर्टिकल में।
Best Mehndi Design Simple: सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो 2024
Business idea 2024: अगर आप बिज़नेस के माध्यम से एक अच्छी कमाई करना चाहते हैं। तो आप किराना स्टोर खोल के एक अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे ये सरकार की स्कीम है इसके तहत आपको प्रॉडक्ट सामान खरीदने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कोई तरह की योजनाएं भी चलायी जा रही है। जिसके माध्यम से नौजवान युवक कोई अच्छा सा बिज़नेस कर सके और अपना जीवन आगे बढ़ा सकें।
हर हित योजना क्या है?
हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोजगार युवकों के लिए एक योजना चला रही है, जिसका नाम हर हित योजना (Har Hith Scheme) है। इस योजना के जरिए मॉडर्न रिलेटिव स्टोर खोल सकते हैं। इसके जरिए आप घर बैठे मोटी कमाई कर पाएंगे? सरकार Business idea 2024 के तौर पर हर हित योजना के द्वारा सभी सामानों की आपूर्ति करती है। इन्हें हर स्टोर कहा जाता है स्टोर चलाने वाले मालिको को ऑनलाइन माध्यम से सामान ऑर्डर करना पड़ेगा। फिर आपके स्टोर तक समान पहुँचाए जाएंगे।और कही जाने की आवश्यकता नहीं होती।
Business idea 2024,हर हित योजना अप्लाई।
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका आयु 21 साल से 35 साल उम्र होनी चाहिए। इसके साथ ही एजुकेशन 12वी पास होना भी जरुरी है। हर हित स्टोर खोलने के लिए 200 वर्गफीट की दुकान होनी चाहिए। इस बिज़नेस को कम से कम ₹5,00,000 से शुरू कर सकते हैं। अगर आप हर हीत योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद हर हित स्टोर खोल सकते हैं।
har hith store products list
हर हित स्टोर पर हर तरह के सामान उपलब्ध हैं जैसे राशन, सब्जी ब्यूटी और बुक आदि। इतिआदि की भी सुविधा उपलब्ध है। FOOD & GROCERY, Featured Categories, Dairy & Bakery, Beverages, Food & Grocery, Staples, Health & Personal Care, Baby Care, HomeCare (भोजन और किराना, विशेष श्रेणियाँ, डेयरी और बेकरी, पेय पदार्थ, खाद्य और किराना, स्टेपल, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल, शिशु देखभाल, होमकेयर) इन सभी प्रोडक्ट्स को सामिल किया गया है इतना ही नहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से हर हित स्टोर में बेचे जाने वाली सामान पर कम से कम 10 फीसदी मार्जिन मिले गी।
हरित इस स्कीम के तहत कमाई कितनी होगी?
इस आधुनिक जुग में अपना काम एक रोजगार बिजनस आइडिया ढूँढना कितना मुश्किल होता है, ये सभी लोगों को पता है। हरियाणा के सरकार ने बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा अवसर बिज़नेस करने के लिए दिया है। अगर आप इस बिज़नेस को करते हैं तो इसमें कमाई 50,000 से 90,000 रुपए की कमाई कर लेंगे।अभी तक 2000+ लोगों ने अपना स्टोर खोला है और अच्छी कमाई कर रहे हैं।
निष्कर्ष।
दोस्तों, इस बिज़नेस आइडिया में हमने हर हित स्कीम के बारे में। चर्चा की। इस Business idea 2024 के बारे में जितनी भी जानकारी थी वो हमने प्रदान किए हैं। आपके मन में जीतने भी सवाल थे? उसको हमने जानकारी दिए जैसे कि हर हित स्टोर खोलने के लिए Age लिमिट से और योग्यता तक चर्चा की इतना ही नहीं इस स्कीम का रजिस्ट्रेशन के बारे में बात की है। आशा करते हैं आपको पूरी बात समझ में आ गई होगी। अगर मन में कोई सुझाव या बिचार हैं तो आप नी संकोच होकर कमेंट करके अपना संदेश हम तक पहुँचाए।