इतनी देर तक चली थी दुनिया की सबसे लंबी फोन कॉल,Guinness world Record longest phone call

guinness world record longest phone call: मोबाइल फ़ोन हमारे लाइफ में कितने इम्पोर्टेन्ट हो चुकें हैं, ये अच्छी तरह से आप सब वाकिफ हैं। मोबाइल फ़ोन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। चाहे कॉलिंग या sms हो या बल्कि शॉपिंग, बैंकिंग पेमेंट या टिकट बुकिंग जैसे कई काम अपने मोबाइल फ़ोन से आसानी से कर लेते हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

और मोबाइल फ़ोन अभी हर इंसान की जरूरत बन गई है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी अब मोबाइल फ़ोन का उपयोग करना पसंद करते हैं। मोबाइल फ़ोन कितना उपयोगी बन चुका है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मोबाइल फ़ोन के बिना कुछ घंटे भी बिताना मुश्किल हो जाती है। मोबाइल फ़ोन आज भी सबसे ज्यादा कॉलिंग के लिए किया जाता है। 

Read More: AICTE Free laptop Yojana 2024| सभी छात्रों को मिलेंगे फ्री लेपटॉप, जल्दी करें आवेदन

आज हम आपको मोबाइल फ़ोन के कॉलिंग से जुड़े एक ऐसे बात बताएंगे। जिसे जानकर आप काफी हैरान होंगे। अक्सर जब भी हम मोबाइल फ़ोन पर किसी से बात करते हैं तो एक घंटा दो घंटा, तीन घंटा, चार घंटा मान लीजिए बात कर सकते हैं या हो सकता है इससे अधिक कर ले। मगर आपने कभी सोचा है की वर्ल्ड का सबसे लंबा बातचीत कितने घंटे का हुआ था? यानी guinness world record longest phone call 

सबसे लंबी कॉल का बना रिकॉर्ड। guinness world record

आपको बता दें कि 2012 में सबसे अधिक टाइम फ़ोन कॉल का रिकॉर्ड बनाया गया था। इस लंबी फ़ोन कॉल का रिकॉर्ड हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के  Eric R. Brewster और Avery A. Leonard के बीच हुई थी दोनों ने फ़ोन पर करीब 46 घंटे 12 मिनट 52 सेंकंड 228 माइल सेकंड तक समय बिताया था। या एक इनडिविजुअल कॉल था और इस कॉल के लिए एक नियम भी बनाया गया था कि दोनों व्यक्ति को 10 सेंकंड से अधिक देर तक चुप नहीं रहना है। 

आपको बता दें कि फ़ोन कॉल के समय दोनों को किसी तरह की मेनटल परेशानी ना हो इसके लिए नियम बनाए गए थे। जैसे 1 घंटे के बाद 5 मिनट का ब्रेक अपनी टेन्शन को कम करने के लिए दिया जाता था। और यह एक चिटचैट शो  था जिसमें लोगों को इन बच्चों को ऑब्जर्व करने के लिए कहा गया था. साथ ही ऑडियंस भी बच्चों से इंटरैक्ट कर सकती थी.

2019 में बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड। guinness world record

इससे पहले 2019 में सुनील प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने सबसे लंबी फ़ोन कॉल का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने करीबन 51 घंटे फ़ोन कॉल पर बात की थी, लेकिन फ़ोन कॉल के दौरान उनके साथ सिंगल कॉलिंग पार्टनर नहीं था। यानी एक व्यक्ति से बात करने के बाद दूसरे व्यक्ति को कॉल ट्रांसफर किया जाता था। सुनील प्रभाकर ने अपने फोन कॉल की शुरुआत फेमस कार्डियोलॉजिस्ट केके अग्रवाल से की थी जो बाद में आगे ट्रांसफर होते गई. 

आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते जाए कि फिलहाल इन्टरनेट और जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक सबसे लंबी फ़ोन कॉल का रिकॉर्ड। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Eric R. Brewster और Avery A. Leonard  के नाम है जिन्होंने guinness world record एक दूसरे से 46 घंटे से भी ज्यादा देर बात करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया 

सारांश।

इस आर्टिकल में हमने आपको वर्ल्ड का सबसे लंबा बातचीत के बारे में बताया है जो कि 2012 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Eric R. Brewster और Avery A. Leonard नाम के व्यक्ति ने guinness world record वर्ल्ड रेकोर्ड बनाया है। उनके बारे में भी हमने चर्चाएं की और 2009 में सुनील प्रभाकर की नाम की व्यक्ति ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। मगर मान्यता 2012 का वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया है। और आप कॉमन बॉक्स में अवश्य बताएं कि आपने सबसे लंबी बातचीत कितने घंटे की की है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment