Sunita Kejriwal Biography:सुनीता केजरी वाल इस वक्त काफी चर्चाओं में है जब से अरविंद केजरीवाल शराब घाटोल के मामले में ED ने गिरफ्तार किया है तब से सुनीता केजरीवाल चर्चा में बनी हुई है मगर आज तक सुनीता केजरीवाल के बारे में हम लोग को कुछ पता नहीं है और जानना चाहते हैं सुनीता केजरीवाल कौन है क्योंकि इससे पहले हमने सुनीता केजरीवाल के बारे में बहुत कम ही जानते हैं
जब से अरविंद केजरीवाल जो कि दिल्ली के सीएम थे और शराब घटोल में ED ने जब से गिरफ्तार किया तब से सुनीता केजरीवाल के बारे में सब कोई जानना चाहते हैं उनके बारे में उनके फैमिली के बारे में इसीलिए इस आर्टिकल में तमाम बातें आपको बताने वाले हैं जो की जानना बेहद दिलचस्प होगा
Read More: Railway General Ticket Booking 2024: बिना लाइन में लगे बुक करें जनरल टिकट जाने आसान तरीका
अरविंद केजरीवाल की पत्नी का नाम क्या है?
अरविंद केजरीवालकी पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है इनकी शादी 1995 ईस्वी में हुई थी और अरविंद केजरीवाल को एक बेटा एक बेटी है बेटी हर्षिता और बेटा पुलकित।सुनीता केजरीवाल राजनीतिक करियर से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है इसीलिए अरविंद केजरीवाल के साथ बहुत कम ही दोनों को एक साथ रहते देखा
आम आदमी पार्टी AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन दिनेश्यालय ED ने दिल्ली में हुए शराब घोटाले मामले में 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया और 22 मार्च को कोर्ट ने 28 मार्च तक CM अरविंद केजरीवाल को ED के रिमांड में भेजने की अनुमति दी इसके साथ-साथ ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ने AAP सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार की नेतृत्व को संकट का सामना करना पड़ा
sunita kejriwal birth place
Sunita Kejriwal Biography:सुनीता केजरीवाल का जन्म नई दिल्ली में हुई Date of Birth Feb 11, 1966 मैं हुई और सारा देख भाल पढ़ाई लिखाई भी नई दिल्ली में हुई और सुनीता केजरीवाल 58 साल की है अगर पुराने दिनों की बात करें तो 1995 में वह IRS के लिए क्वालीफाई हुई थी और नागपुर में पढ़ाई के लिए चली गई इसके बाद वहां पर अरविंद केजरीवाल से उसकी मुलाकात हुई और दोनों एक ही बीच में थे अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल को समाज सेवाओं में बहुत ही आनंद मिलता था और दोनों के विचार भी मिलते थे
इसीलिए दोनों जब भी समाज सेवा करना होता था तो वह बस्तियों में बच्चों को पढ़ने और मदद करने के लिए जाया करते थे करीबन 4 साल की दोस्ती के बाद अरविंद केजरीवाल ने सुनीता केजरीवाल को शादी के लिए प्रपोज किया
Sunita Kejriwal Biography | सुनीता केजरीवाल का जीवन परिचय |
Date of Birth | Feb 11, 1966 |
Age | 58 Years |
Birth Place | New Delhi, India |
Weight | 58 KG |
Height | 5 feet 3 inches |
Father | update soon |
Mother | update soon |
Education | Graduated |
Sunita Kejriwal Biography|sunita kejriwal qualification
Sunita Kejriwal Biography:सुनीता केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने एजुकेशन की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद सुनीता केजरीवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था से जुड़ गई और IIT दिल्ली से IT में मास्टर डिग्री भी हासिल किया और सुनीता केजरीवाल ने जूलॉजी में भी मास्टर की डिग्री हासिल की है और इतना ही नहीं भारतीय प्रबंधन संस्था IIM कोलकाता से उन्होंने बाकी भी पढ़ाई की है
Sunita Kejriwal Biography:सुनीता केजरीवाल 1994 में आईआरएस के लिए क्वालीफाई हुई थी इसीलिए सुनीता केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा IRS अधिकारी रह चुकी है और सुनीता केजरीवाल ने आईआरएस अधिकारीकी पद पर 22 साल तक काम की और बाद में इस पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया सुनीता केजरीवाल 2016 में IT विभाग से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया और उसकी पोस्टिंग नई दिल्ली में इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में था
sunita kejriwal age
Sunita Kejriwal Biography: सुनीता केजरीवाल 1966 में जन्मी और वह 58 साल की अभी है फिलहाल अभी खबरों में बना हुआ है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सुनीता केजरीवाल बन सकती है क्योंकि जब से अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए हैं तब से सुनीता केजरीवाल चर्चाओं में बने हुए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर सुनीता केजरीवाल संभाल सकते हैं मगर अभी आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है जिससे कि यह साबित हो कि सुनीता केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे मगर जब से अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए हैं तब से सुनीता केजरीवाल ही सारा काम कार्य संभाल रही है