
virat kohli biography: विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजी में माहिर विराट कोहली विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। भारत नहीं पूरी दुनिया में कोहली के चाहने वाले बहुत सारे लोग हैं।
विराट कोहली अभी तक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड हासिल किए हैं जिसमें दाएं हाथ का बल्लेबाजी करते हैं और टीम इंडिया के लिए प्रीमियम लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं।
Read More: Sunita Kejriwal Biography|सुनीता केजरीवाल का जीवन परिचय 2024
virat kohli biography: Virat Kohli family
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है और वह एक वकील थे और विराट कोहली के माता का नाम सरोज कोहली जो कि एक गृहणी हैं। 2006 में ब्रेन स्टॉक्स के चलते विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था जब वो सिर्फ 18 साल के थे और विराट कोहली तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। इसीलिए विराट कोहली को सभी लोग प्यार से चिक्कू नाम से भी बुलाते थे। विराट कोहली की भाई का नाम विकास कोहली है और उसकी बहन का नाम भावना कोहली है।
विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई। मगर इस बात की खबर बहुत कम लोगों को हुई क्योंकि उस वक्त किसी को पता नहीं था कि विराट कोहली की शादी होने वाली है। जब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर किए तब लोगों को पता चला कि विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा जो बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं, उससे हुई है।
विराट कोहली की बेटी का जन्म 11 जनवरी 2021 में हुई बेटी का नाम वामिका है फिर 3 साल के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को फिर से माता पिता बनने की खुशी मिली 15 फरवरी 2024 को कोहली और अनुष्का शर्मा माता पिता बने।अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है।
विराट कोहली की शादी?
विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को अनुष्का शर्मा जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं उनके साथ इटली में कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में अपनी शादी रचाई विराट कोहली की यह शादी लव मैरिज थी और अनुष्का शर्मा से पहली बार मुलाकात 2013 में एंड कंपनी में काम करते समय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहली बार मुलाकात की
Virat Kohli biography: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2013 में हुई मुलाकात की बात काफी समय तक एक दूसरे को डेटिंग करते रहे और सुर्खियों में अक्सर इन दिनों की खबरें आती रहती थी। इससे पहले भी विराट कोहली को लेकर कई लड़कियों के साथ अफेयर होने के खबरें भी आती रहती थी।
तमन्ना भट्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भट्ट का नाम विराट कोहली से जोड़ा जा चुका है। दरअसल 2012 में इन दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन में काम करते समय हुई, जिसके बाद में उनकी दोस्ती काफी अच्छी तरह से कहरा गई थी। हालांकि इन दोनों की डेटिंग की खबरें भी सामने आती रहती थी, लेकिन यह रिलेशनशिप बहुत दिन तक नहीं चला और इन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया।
मगर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी को लेकर 2016 में अपनी घोषणा की थी और 2017 में कुछ वशिष्ठ मेहमानों के सामने हिंदी रीतिरिवाज से इटली में शादी कर ली विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दो बच्चे हैं बेटी का नाम वामिका रखा गया और बेटे का नाम अकाय रखा गया।
Virat Kohli ki net worth
Virat Kohli biography: विराट कोहली दुनिया में सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली के कुल net worth करीब INR 1050 crores or USD 127 million डॉलर यानी लगभग 1050 करोड़ रुपये का है। विराट कोहली की सालाना इनकम ₹15,00,00,000 का है कोहली भारतीय टीम BCCI हर साल 7 करोड़ रुपए देती है।
निष्कर्ष।
Virat Kohli biography:विराट कोहली की जीवनी परिचय से पूरे विस्तार से हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है। Virat Kohli biography मैं हमने विराट कोहली के जन्म को लेकर चर्चाएं की उनकी शादी को लेकर आपको बताये जैसे कि अनुष्का शर्मा से विराट कोहली की शादी हुई, विराट कोहली के एक कितने बच्चे है, उस पर हमने चर्चाएं की अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी यानी Virat Kohli biography विराट कोहली जीवनी परिचय तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं और अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।